गुरुवार, 6 सितंबर 2012

"फ्रेशिज्ज़ा प्रेम पत्र विजेता"


प्रिय _______ ,
                          पिछले साल सर्दी के मौसम में , एक दिन जब मैं यूँ ही बाहर टहलने निकला .... तब एक साया दिखा .... धुंधला सा पर प्यारा सा ... साया जब धीरे - धीरे पास आने लगा .... देखा एक लडकी सर्दी में कंपकपाती 
हुई , अपने शरीर को शॉल (shawl) में ढंके हुए चली आ रही थी | अचानक से मुझे पता नहीं क्या हुआ मैं बस उसे देखता रह गया चुपचाप | मुझे कुछ महसूस नहीं हो रहा था | जब तक वो आँखों से ओझल नहीं हो गई तब तक मै उसे देखता रहा | वो खुबसूरत सी लड़की तुम थी | जैसे ही तुम गायब हुई मुझे होश आया , उफ्फ्फ ....... मै तुम्हे ढूंढने लगा , कहाँ गई आखिर ..... देखते - देखते मुझे तुम तो नहीं , तुम्हारा घर जरुर मिल गया | मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या करूं . अजीब सी बैचेनी सी हो रही थी | मै फटाफट अपने घर की तरफ दौड़ा , घर पंहुचा ..... कमरे में पलंग पर बैठ कर तकिये के ऊपर अपना सर रखकर आँखे बंद की , तुम ही दिखी वही एक लड़की शॉल ओढे सर नीचे झुकाए , शरमाते हुए चली जा रही हैं और दूसरी ओर एक लड़का अपनी आँखों से एकटक उसे देखकर अपने दिल पर हाथ रखे खड़ा है | उस दिन तो रात कैसे न कैसे निकल गई ( dont take it otherwise) | अगली बार जब भी मै निकलता घर से यही आस लेकर निकलता की काश तुम दिख जाओ एक बार बस , न मुझे बात करनी थी न मिलना था बस देखना था | मन में भी लगता था की तुम जरुर दिखोगी ओर सच में जो मन को लगता था वो सही में सच में हो जाता था , तुम फिर दिखी | बस मुझे तो यही चाहिए था ..... एक बार जब मैं यूँ ही सुबह घूमने जा रहा था ... तुम दिखी , तुमने तिरछी नज़र से मुझे देखा , हे भगवान , मै बता नहीं सकता मै तो गया ...... बस वो दिन मेरा सबसे अच्छा और प्यारा दिन था पूरी ज़िन्दगी का | दिन बीतते गए तुम और मै अपने घरो के काम में व्यस्त रहते थे
    दिवाली का समय याद है , जब मैं रात को तुम्हे wish करने आया था , तो तुम साड़ी में कितनी प्यारी दिख रही थी | जब मैंने तुम्हे देखा और wish किया “Happy Diwali” और तुम्हारा reply आया “same to you” J with a big smile on your face. मैं जब बहुत ज्यादा खुश हुआ और मेरे अन्दर अज़ीब सी सिहरन सी हुई | अब जाकर मुझे अहसास हुआ की मैं तुमसे प्यार करने लगा हूँ , Lifetime Love (ज़िन्दगी भर का प्यार) ..... मेरे को अभी तक नहीं पता पड़ा था कि ये क्या है ?? बहुत से लोग कहते है Attraction होता है , Crush होता है , फिर वो Girl friend बनाते है फिर Break up , रोना धोना वगैरह !! पर आज मुझे पता पड़ा मेरा ये प्यार है, LOVE है और मैं खुश हूँ | मुझे इस बात का ज़रा भी दुःख नहीं होगा कि तुम मुझे मना कर दोगी | मुझे इस बात कि ख़ुशी है कि कम से कम मुझे प्यार हुआ जो कि लोगो को नहीं होता और पहली बार में तो कभी नहीं मतलब बहुत कम chance होते है | मुझे इस बात की भी ख़ुशी है कि मुझे एक ऐसी लड़की से प्यार हुआ जो सच में प्यार के लायक है | “मै तुमसे प्रेम करता
हूँ” और मेरा मन है कि अगर विवाह का गठबंधन किसी से हो तो वो तुम हो सिर्फ तुम !! अगर तुम नहीं तो तुम जैसी हो :-D !!!
         मुझे नहीं पता तुम्हारे मन में क्या है | पर मेरा मन कहता है कि तुम भी यही सोचती हो और तुम्हारे मन में भी Feelings है | अगर है तो इस Letter के नीचे खाली जगह में एक Heart बनाकर नीचे एक हसता हुआ Smiley और YESS लिख देना, नहीं तो खाली छोड़ देना |
                                       
                                            तुम्हारा प्रिय ,
                                           _____________            



REPLY : 

प्रिय, ______
            मुझे नहीं पता था कि तुम मुझे इतना ज्यादा चाहते हो और तुम्हे पता भी लग गया कि मेरे मन में भी वही है, तुम्हे पता है मैने भी Pray किया था कि कोई ऐसा मिले जो सच में एकदम अच्छा हो, दिल से प्यारा हो और Caring हो जो कि तुम हो .... J मुझे पता लग चुका है | मेरी तरफ से भी “हाँ” है पर तुम्हे अभी आगे जाना है और अपने माँ पापा के लिए, मेरे लिए नाम कमाना है ढेर सारा, मुझे तब अच्छा लगेगा | जब तुम यह कर लोगे मैं तुम्हे पूरी तरह से हाँ कह दूँगी क्योकि तब मुझे अहसास हो जाएगा कि हाँ मेरा Life Partner caring के साथ – साथ एक ज़िम्मेदार इंसान भी है | और इस चीज को कहते है half commitment , तो अभी हम half commited है | ख्याल रखना अपना | मैं भी आज बहुत खुश हूँ और सच में मेरी असली इच्छा आज पूरी हुई है| “मैं भी तसे प्यार (प्रेम) करूँ छू | पर डरूं छू पहली | पर अब डर नहीं लगता | मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ है | All the besst for whole life (our) ……… Miss you.. J ;-) !!!

                                  तुम्हारी प्रियतमा ,
                                 ____________________


-द्वारा निखिल मीणा




5 टिप्‍पणियां: