शुक्रवार, 21 जून 2013

साप्ताहिक पहेली # 4


नीचे व्यंजन की कुछ श्रृंखलायें हैं, जो एक प्रसिद्ध फ़िल्मी संवाद (Dialogue) का प्रतिनिधित्व करती  हैं परंतु इन से रिक्त स्थानों  स्वरों  और मात्राओं को हटा दिया गया है ,सभी आधे व्यंजन पूर्ण व्यंजन में  बदल दिए  गए हैं और इन में कुछ बदलाव किये गए हैं | तो पहचानिए इन फ़िल्मी संवादों को 

उदाहरण के लिए :  चलतकनमगड = चलती का नाम गाडी


  1. मरपसमह
  2. रसमभकतनदमथ 
  3. रशतमहमतमहरबपलगतहनमहशहशह 
  4. डनकतजरतगयरहमलककपलसकररहह 
  5. बड़बड़शहरमसछटछटबतहतरहतह 

आपकी सहायता के लिए नीचे कुछ चित्र दिए गए हैं ,जो इन फ़िल्मी संवादों से संबंधित  हैं | 





उत्तर iitbvaani1@gmail.com पर भेजें (Comment में उत्तर Post न करें )
सही उत्तर और विजेताओं की घोषणा रविवार को की जाएगी 
हिंदी में type करने के नीचे दिए हुए links का प्रयोग करें
http://www.google.co.in/inputtools/cloud/try/

1 टिप्पणी: