प्यारे सचिन
कोई कहता genius, तो कोई कहता महान तुम्हे .
कोई मास्टर कहता , तो कोई कहता भगवान् तुम्हे .
हाँ तुम ही तो हो महान ,
हाँ तुम ही तो हो भगवान् .
हाँ तुम ही तो हो हमारे प्यारे सचिन .
कोई ……………!
[01] हाँ मैंने देखा है तुम्हे महान बनते ,
मैंने ही नहीं सबने देखा है तुम्हे भगवन बनते .
हर उछाई को छोटा करते खुद को ऊपर उठाते ,
किस्मत खुद अपने हाथों बनाते .
हाँ तुम ही …………………………………!
[02] हाँ याद है मुझे 16 साल का सचिन ,
घंटो नेट पे मेहनत करता सचिन .
चोट लगने पर भी बिलकुल नही घबराता सचिन ,
बुलंदी के आसमान से उछा उठता सचिन .
हाँ ! सही है तुम ही तो ………………..!
[03] हाँ मुझे याद आती है , धुंधार बल्लेबाजी सचिन की ,
असंभव को संभव बनती इच्छा सकती सचिन की .
चोटों से उबरकर हर नयी शुरुआत सचिन की ,
रिकॉर्ड बनाती बिगडती हर नयी पारी सचिन की .
हाँ सब कहते हैं , तुम ……………………………………!
[04] हाँ मुझे याद रहेगा हर बार उम्मीदों का बोझ कन्धों पर लड़ना ,
टीम की हर उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करना .
37 की उम्र में 16 के सचिन सा दोहरा सतक लगाना ,
हर सीमा को पकड़ना फिर भी कदम धरती पर रखना .
हाँ मैं कहता हूँ , तुम …………………………………..!
[05] हाँ अब देख रही है दुनिया , तुम्हे सीमाओं से पार निकलते ,
हर आलोचना का जबाब शालीनता से देते .
टीम की जरुरत पर अपने अंदाज में बदलाव करते .
भारतीय टीम में सीनियर का फ़र्ज़ bakhubia निभाते .
हाँ अब कह रही है दुनिया , तुम ………………………!
[06] हाँ देखा रहे भारतवाशी , सफलता के आश्मान पर चाँद से चमकते तुम ,
20 साल बाद भी नयी पारी खेलते तुम .
षथोइयोन को जिम्मेदारी सिखाते , और निभाते तुम ,
इंसान से महान और महान से भगवान् बनते तुम .
हाँ सच है , तुम ही ………………………..!
[07] सचिन हो खुद को ही समझते सचिन ,
माहं हो भगवान हो पर हो हामारे pyaare सचिन .
खेल की जान भारतीय क्रिकेट की शान हो सचिन ,
हर भारतवाशी का मान और बल्लेबाजी की पहचान सचिन .
हाँ ! दिल से कहते हैं हम , तुम ……………………..!
हाँ तुम ही तो हो हमारे ‘’प्यारे सचिन ’’!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें